महाराष्ट्र के ठाणे में NDRF ने स्थानीय बचाव बल को प्रशिक्षण दिया
बचाव कार्य करते NDRF की टीम (Photo Credits-ANI)

ठाणे, 12 जून: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी वर्षा के बीच घटनाओं के दौरान सहायता करने के लिए तैनात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने शनिवार को स्थानीय आपदा प्रतिक्रिया बल को प्रशिक्षण दिया.

अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ की 12 टीमों को कोंकण संभाग के चार जिलों में तैनात किया गया है. इनमें से चार टीमें रत्नागिरी जिले में जबकि अन्य जिलों में दो दो टीमें तैनात की गयी है.

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी के बीच किसी भी स्थिति से निपटने के लिए टीमों को तैनात किया गया है.

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ कमांडेंट राजेंद्र पाटिल ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल (टीडीआरएफ) के 40 कर्मियों को विभिन्न बचाव तकनीकों पर प्रशिक्षण दे रहे हैं.