मुंबई, 28 अक्टूबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए अगले महीने होने वाले चुनाव के सिलसिले में सोमवार को सात और उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के स्थान पर उनके बेटे सलिल देशमुख को उम्मीदवार बनाया गया है।
इस चौथी सूची के साथ शरद पवार नीत पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की संख्या 83 तक पहुंच गई है। सात नए नामों की घोषणा 20 नवंबर को होने वाले चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होने से एक दिन पहले की गई।
राकांपा (एसपी) महाविकास आघाडी के सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ रही है।
राकांपा (एसपी) ने नागपुर जिले के कटोल विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलिल को टिकट दिया है। सलिल देशमुख का मुकाबला भाजपा के चरणसिंह ठाकुर से होगा।
धन शोधन मामले में आरोपी और रिश्वतखोरी के आरोपों के केंद्र में रहे अनिल देशमुख ने कथित तौर पर पार्टी नेतृत्व से अपने बेटे को टिकट देने का अनुरोध किया था।
अन्य प्रत्याशियों में पूर्व विधान पार्षद प्रभाकर घरगे, अरुणादेवी पिसल, वैभव पाटिल, शरद मैंद, संदीप बेडसे और रमेश थोराट शामिल हैं।
घरगे सतारा जिले के मान से मौजूदा भाजपा विधायक जयकुमार गोरे को चुनौती देंगे। गोरे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी हैं।
पिसल का मुकाबला सतारा जिले के वाई निर्वाचन क्षेत्र में अजित पवार नीत राकांपा के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक मकरंद पाटिल से होगा।
पूर्व विधायक सदाशिवराव पाटिल के बेटे वैभव पाटिल सांगली के खानपुर निर्वाचन क्षेत्र से राकांपा (एसपी) के उम्मीदवार हैं। वैभव शिवसेना के दिवंगत विधायक अनिल बाबर के बेटे सुहास बाबर को चुनौती देंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)