देश की खबरें | बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो बसों को आग के हवाले किया

बीजापुर, 12 दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बृहस्पतिवार को दो यात्री बसों में आग लगा दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि जिले बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिम्मापुर गांव के करीब नक्सलियों ने एक यात्री बस को तथा दुईगुड़ा गांव के करीब एक अन्य यात्री बस में आग लगा दी है।

वार्ष्णेय ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज शाम लगभग सात बजे नक्सलियों के एक समूह ने जगदलपुर से बीजापुर जिला जा रही बस को बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिम्मापुर गांव के करीब रोका और यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। बाद में नक्सलियों ने बस में आग लगा दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही दुईगुड़ा गांव के करीब नक्सलियों ने एक अन्य बस में आग लगा दी। यह बस बीजापुर जिले से रायपुर जा रही थी।

क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने बीजापुर और जगदलपुर के बीच विभिन्न स्थानों पर पेड़ काटकर राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया है। नक्सलियों ने क्षेत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन करने की अपील करते हुए सड़क पर पर्चे भी फेंके हैं।

भाकपा (माओवादी) ने छत्तीसगढ़ और बिहार में पुलिस द्वारा अपने कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के विरोध में 22 दिसंबर को 'भारत बंद' बुलाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)