भुवनेश्वर, 16 अक्टूबर : बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक बुधवार को 78 साल के पूरे हो गए और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की नेता कनिमोझी और फिल्म अभिनेता कमल हासन ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. पटनायक 2000 से 2024 तक लगातार पांच बार ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. मुख्यमंत्री माझी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को उनके जन्मदिन पर बधाई. उनके अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.’’
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं. महाप्रभु से प्रार्थना करता हूं और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.” द्रमुक नेता और सांसद कनिमोझी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वरिष्ठ नेता, प्रशंसित लेखक और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जन्मदिन की बधाई, जिन्होंने ओडिशा में लाखों लोगों को गरीबी और निरक्षरता से बाहर निकाला. मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान ओडिशा को भारत की हॉकी राजधानी में बदला गया... उनके अथक प्रयासों और प्रेरणादायक नेतृत्व के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं.” यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम ने दिया झटका
अभिनेता कमल हासन ने कहा, ‘‘थिरु नवीन पटनायक जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं. आपने अपना जीवन ओडिशा के लोगों के लिए समर्पित किया और राज्य की तस्वीर बदल दी. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं और आप अपने विशिष्ट नेतृत्व और ईमानदारी के साथ सेवा करना जारी रखें, यही कामना करता हूं.’’ ओडिशा के कटक में जन्मे पटनायक ने देहरादून के वेल्हम स्कूल और दून स्कूल से पढ़ाई की और दिल्ली विश्वविद्यालय से कला में स्नातक किया. बाद में वे विदेश में रहे और 50 साल की उम्र तक भारत की राजनीति से दूर रहे. उन्होंने 1997 में अपने पिता बीजू पटनायक के निधन के बाद राजनीति में प्रवेश किया और एक क्षेत्रीय पार्टी बीजद का गठन किया, जिसने 2000 से 2024 तक राज्य पर शासन किया.