देश की खबरें | नसीरुद्दीन शाह, वेंकी रामकृष्णन, पॉल लिंच केरल साहित्य महोत्सव में शामिल होंगे

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर जाने-माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह, नोबेल पुरस्कार विजेताओं वेंकी रामकृष्णन तथा एस्तेर डुफ्लो के साथ बुकर पुरस्कार विजेता आयरिश उपन्यासकार पॉल लिंच केरल साहित्य महोत्सव (केएलएफ) के आठवें संस्करण में शामिल होने वाले वक्ताओं की पहली सूची में हैं।

तेईस जनवरी से शुरू होने वाले चार दिवसीय महोत्सव में छह लाख आगंतुकों के आने की उम्मीद है और इसमें ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, श्रीलंका, सिंगापुर, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, यूनान, मिस्र, तुर्किये और इजराइल समेत 15 देशों के 500 वक्ता शामिल होंगे।

डीसी किझाकेमुरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य साहित्य, राजनीति और कला से लेकर विज्ञान और फिल्म तक के व्यापक विषयों को शामिल करना है।

केएलएफ के मुख्य समन्वयक रवि डीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘दुनियाभर के 500 से अधिक प्रतिष्ठित वक्ताओं के साथ, केएलएफ 2025 बौद्धिक आदान-प्रदान, रचनात्मकता और सहयोग के लिए एक अद्वितीय मंच होगा। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हमारा लक्ष्य इस महोत्सव को विविध आवाजों के लिए एक वैश्विक मंच बनाना है, जो नए विचारों को प्रेरित करे और हमारे आसपास की दुनिया की गहरी समझ विकसित करे।’’

वक्ताओं की पहली सूची में लेखक एवं सांसद शशि थरूर, कवि-उपन्यासकार जीत थायिल, अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता जेनी एर्पेनबेक और जॉर्जी गोस्पोडिनोव तथा इतिहासकार रामचंद्र गुहा और विलियम डेलरिम्पल भी शामिल हैं।

इस वर्ष फ्रांस इस महोत्सव में अतिथि देश होगा।

इस सूची में पुस्तक ‘‘इकिगाई’’ के लेखक फ्रांसेस्क मिरालेस, लेखक-चिकित्सक अब्राहम वर्गीस, फ्रांसीसी विचारक चेयेन ओलिवर, जापानी चित्रकार मारिको शिंजू, ब्रिटिश उपन्यासकार सोफी मैकिंटॉश, फ्रांसीसी लेखिका जोहाना गुस्तावसन और कवियत्री अरुंधति सुब्रमण्यम जैसे नाम भी शामिल हैं।

आयोजकों ने एक बयान में कहा, ‘‘फ्रांसीसी लेखक फिलिप क्लाउडेल, जर्मन कवि माइकल हॉफमैन, पत्रकार-लेखक डैन मॉरिसन, कवि टी सुमाथी और ब्रिटिश विज्ञान लेखिका एंजेला सैनी भी केएलएफ 2025 में भाग लेने वाले वक्ताओं में शामिल हैं।’’

साहित्यिक संवादों के अलावा, इस महोत्सव में प्रसिद्ध बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया, वायलिन वादक एल. सुब्रमण्यम आदि द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।

इस महोत्सव का समापन 26 जनवरी को होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)