खेल की खबरें | इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में नाकाशिमा ने इस्नर को हराया

नाकाशिमा ने मैच की एकमात्र सर्विस तोड़ते हुए इस्नर को 7-6, 6-3 से हराया।

इस्नर ने मैच में कुल 25 सहज गलतियां की जिसमें सात डबल फॉल्ट भी शामिल हैं। दूसरी तरफ 21 साल के नाकाशिमा ने मुकाबले में सिर्फ सात सहज गलतियां की।

दुनिया के 48वें नंबर के खिलाड़ी नाकाशिमा को अगले दौर में 2022 के अमेरिकी ओपन चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

लगातार 14 मैच जीत चुके मेदवेदेव ने अपने पिछले तीन टूर्नामेंट जीते हैं। उन्हें पहले दौर में बाई मिली थी।

महिला वर्ग में दुनिया की 427वें नंबर की खिलाड़ी येवगेनिया रोडीना ने 68वें नबर की एलिज कोर्नेट को 6-2, 7-5 से हराकर उलटफेर किया जबकि वैंग शिन्यु ने एलिस मर्टेन्स को 6-3, 6-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

शेल्बी रोजर्स ने वाइल्ड कार्ड धारक केटी वोलीनेट्स को 6-4, 4-6, 6-1 से शिकस्त दी।

पुरुष वर्ग में मार्कोस गिरोन ने एलेक्सांद्र कोवासेविच को 6-3, 7-5 से, यूगो हमबर्ट ने बर्नाबे जपाटा को 6-2, 7-6 से, जेसन कुबलर ने लोरेंजो सोनेगो को 6-4, 7-6 से जबकि ऑस्कर ओटे ने लास्जो जेयर को 6-3, 7-5 से हराया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)