अहमदाबाद, 21 अक्टूबर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरजान नागवासवाला ने चार विकेट और मुश्किल परिस्थितियों में नाबाद 16 रन बनाए जिसके दम पर गुजरात ने सोमवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के चौथे दिन आंध्र पर एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।
आंध्र की टीम दिन की शुरुआत चार विकेट पर 203 रन से करते हुए अपनी दूसरी पारी में 297 रन पर आउट हो गयी।
गुजरात को जीत के लिए 144 रन का लक्ष्य मिला।
खब्बू स्पिनर ललित मोहन ने सात विकेट लेकर गुजरात की मुश्किलें बढ़ा दी। गुजरात ने 131 रन पर नौवां विकेट गंवा दिया। टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन नागवासवाला ने 22 गेंद में नाबाद 16 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला दी।
नागवासवाला के हरफनमौला खेल से गुजरात की टीम मैच से छह अंक हासिल करने में सफल रही।
इससे पहले फॉलोऑन मिलने के बाद कोना भरत (42), नीतिश रेड्डी (34) और हनुमा विहारी (32) के उपयोगी योगदान से आंध्र ने दूसरी पारी में 297 रन बनाये।
गुजरात की पहली पारी में 367 रन के जवाब में आंध्र की पहली पारी 213 रन पर सिमटी थी।
ग्रुप के अन्य मैचों में उत्तराखंड ने हैदराबाद को 78 जबकि विदर्भ ने पुडुचेरी को 120 रन से हराया।
देहरादून में खेले गये मैच में उत्तराखंड ने पहली पारी में 33 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में 235 रन बनाये। जीत के लिए 269 रन का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 190 रन पर आउट हो गयी। स्वप्निल सिंह ने उत्तराखंड के लिए 59 रन पर छह विकेट लिये।
विदर्भ ने पुडुचेरी के खिलाफ दूसरी पारी में 128 रन बनाने के बावजूद 120 रन से बड़ी जीत दर्ज की। जीत के लिए 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुडुचेरी की दूसरी पारी महज 82 रन पर सिमट गयी। विदर्भ की यह लगातार दूसरी जीत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)