नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कोविड-19 को लेकर आगे भी सतर्क रहने को कहा
जमात

नयी दिल्ली, पांच मई भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की, साथ ही उन्हें आगे भी सजग और सतर्क रहने को कहा ।

नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अरूणाचल प्रदेश के भाजपा विधायकों के साथ चर्चा की और कहा कि कार्यकर्ताओं ने सहयोग कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा की एवं जन सामान्य में जागरूकता फैलाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें आगे भी सतर्कता रखते हुए जनता की सेवा करनी है तथा इस महामारी को फैलने से रोकना है।’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश के लोगों ने सक्रिय रहकर और बारीकी से नजर रखकर प्रदेश को कोरोना वायरस से बचाने में अहम भूमिका निभाई है ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक संगठन के रूप में काफी अच्छा काम किया ।

नड्डा ने कहा ‘‘भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाया है कि इस विपरीत परिस्थिति में एक पार्टी किस प्रकार संगठन के रूप में काम कर सकती है। कार्यकर्ताओं ने ही डिजिटल एवं अन्य माध्यमों से कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक पहुंचाया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)