खेल की खबरें | चोट से वापसी के बाद नडाल मैड्रिड में सीधे सेट में जीते

नडाल ने बुधवार को यहां घरेलू सरजमीं पर 6-1 7-6 की जीत से शुरुआत की।

जीत के बाद नडाल रियाल मैड्रिड का चैम्पिंयस लीग फुटबॉल मैच देखने पहुंचे।

नडाल ने कहा, ‘‘चोट से वापसी के बाद मैं हमेशा काफी मैच खेलना चाहता हूं ताकि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल कर सकूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये मेरे लिये जीतना बहुत महत्वपूर्ण है। ’’

इससे पहले गत चैम्पियन एलेक्जैंडर ज्वेरेव ने मारिन सिलिच को 4-6 6-4 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी जहां उनका सामना अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा से होगा।

स्टेफानोस सिटसिपास ने लुकास पौउली को और आठवें वरीय फेलिक्स ऑगर एलियासिमे ने क्रिस्टियन गारिन को हराया।

क्वालीफायर डुसान लाजोविच ने पांचवें वरीय कैस्पर रूड को हराकर उलटफेर किया जबकि नौंवे वरीय कैमरन नौरी ने अमेरिका के जॉन इस्नर को हराया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)