भाजपा और शिवसेना के बीच बातचीत के दौरान मेरी मौजूदगी जरूरी नहीं: अजित पवार
(Photo Credits ANI)

मुंबई, 22 अक्टूबर : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को दावा किया कि 20 नवंबर को राज्य विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के वास्ते मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में सीट समझौता लगभग तय हो गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) अध्यक्ष पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ सीट पर निर्णय हो गया है जबकि बाकी बची सीट पर आज फैसला होने की उम्मीद है.’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के बीच सोमवार को मुंबई में सीट बंटवारे को लेकर हुई बैठक के दौरान राकांपा अध्यक्ष ने अपनी अनुपस्थिति पर कहा, ‘‘जब भाजपा और शिवसेना के बीच कुछ सीट को लेकर फैसला करने के लिए बैठक हो तो मेरी उपस्थिति का कोई कारण नहीं हैं.’’ उन्होंने कहा कि तीनों (पार्टी नेता) मौजूद थे जब चर्चा चल रही थी, महायुति गठबंधन के सभी तीन घटकों के प्रतिनिधि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : ड्रोन उद्योग को बढ़ाने आगे बढाने के लिए सबसे आगे रहेगा आंध्र प्रदेश : नायडू

पवार ने कहा, ‘‘कुछ उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए ‘मुहूर्त’ देखते हैं, हमारी पार्टी ने उन्हें एक और बी फार्म आवंटित किया है.’’ ए और बी फॉर्म महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं, जो दर्शाते हैं कि किसी उम्मीदवार को किसी राजनीतिक दल द्वारा अनुमोदित किया गया है और उसे उस दल का चुनाव चिह्न आवंटित किया जाना चाहिए. महायुति के तीनों घटकों ने मीडिया में आई उस खबर की पुष्टि नहीं की है कि विधानसभा की 288 सीट में से भाजपा 156 पर , शिवसेना 78 पर और राकांपा 54 सीट पर चुनाव लड़ेगी.