जरुरी जानकारी | आवक बढ़ने से सरसों तेल तिलहन, बिनौला तेल में गिरावट

नयी दिल्ली, चार मार्च दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों की आवक बढ़ने के बीच सरसों तेल तिलहन और बिनौला तेल में गिरावट रही। सामान्य कारोबार के बीच बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि रविवार को बाजार बंद रहने के बाद सोमवार को मंडियों में सरसों की आवक पिछले कारोबारी सत्र के 7-7.25 लाख बोरी से बढ़कर लगभग 8.5 लाख बोरी हो गयी जिससे सरसों तेल तिलहन पर दवाब कायम हो गया और इनके दाम में गिरावट देखने को मिली।

उन्होंने कहा कि सरसों की गिरावट के बाद अन्य देशी तेल- बिनौला तेल कीमत भी दवाब में आ गया और इसके दाम हानि के साथ बंद हुए। बाकी अन्य तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

उन्होंने कहा कि भारतीय वनस्पति तेल उत्पादक संघ (आईवीपीए) के अध्यक्ष सुधाकर देसाई ने भी आज कहा है कि अगर सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे बिकता रहा तो सरकार को घरेलू तिलहन फसलों के बचाव के लिए या तो इनकी खरीद या फिर खाद्यतेलों के आयात शुल्क में वृद्धि करने जैसा कदम उठाने चाहिये।

सूत्रों ने कहा कि जिस तरह हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में सरसों खरीद करने की अधिसूचना जारी की है, वैसे ही बाकी सरसों उत्पादक राज्यों को भी सरसों खरीद के इंतजाम की मुस्तैदी दिखानी चाहिये।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 5,325-5365 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,075-6,350 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,850 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,225-2,500 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,075 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,710-1,810 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,710 -1,815 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,475 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,025 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,600 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,825 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,825 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,590-4,610 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,390-4,430 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)