जरुरी जानकारी | ब्रांडेड कंपनियों की लिवाली बढ़ने से सरसों तेल-तिलहन कीमतें मजबूत

नयी दिल्ली, नौ मई ब्रांडेड खाद्य तेल बेचने वाली कंपनियों की लिवाली बढ़ने की वजह से देश के बाजारों में बृहस्पतिवार को सरसों तेल-तिलहन कीमतों में मजबूती रही जबकि विदेशों में डी-आयल्ड केक (डीओसी) का दाम टूटने के कारण सोयाबीन तिलहन में गिरावट देखी गई। बाकी सभी तेल-तिलहनों (सोयाबीन तेल, मूंगफली तेल तिलहन, कच्चा पामतेल) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो और मलेशिया दोनों ही एक्सचेंज में गिरावट है।

सूत्रों ने कहा कि किसानों की ओर से कम दाम पर बिकवाली से बचना जारी है और देश में बड़ी ब्रांडेड कंपनियों की लिवाली बढ़ने के बाद सरसों तेल-तिलहन में सुधार आया। जो विश्लेषक अनुमान जता रहे थे कि सरसों की आवक बढ़कर 15-16 लाख बोरी की हो जायेगी वह आवक आधे से भी कम बना हुई है जो जाहिर करता है किसान सस्ते में बिकवाली नहीं करना चाहते। किसानों को सरकार की ओर से कोई न कोई पहल किये जाने की उम्मीद है ताकि उन्हें अपनी उपज का वाजिब दाम मिल सके।

सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डीओसी का दाम टूटने के कारण यहां सोयाबीन तिलहन में गिरावट आई। सामान्य कामकाज के बीच बाकी सभी तेल-तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 5,445-5,485 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,050-6,325 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,525 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,200-2,465 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,270 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,765-1,865 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,765-1,880 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,875 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,625 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,825 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,90 0 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,850-4,870 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,650-4,690 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)