Syed Mushtaq Ali Trophy 2020-21: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अहमदाबाद में नॉकआउट, मुंबई-कोलकाता और चेन्नई में होंगे मैच

अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली टी20 चैम्पियनशिप के नॉकआउट मैच होंगे । ये मैच 20 से 31 जनवरी के बीच खेले जायेंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा सभी प्रदेश संघों के सचिवों को भेजे गए पत्र के अनुसार टीमें छह समूहों में बांटी जायेंगी. इनमें पांच एलीट समूह और एक प्लेट समूह होगा । लीग चरण के मैच मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, इंदौर, चेन्नई और वडोदरा में खेले जायेंगे. पत्र में कहा गया ,‘‘ बीसीसीआई घरेलू सत्र की शुरूआत सैयद मुश्ताक अली टी20 चैम्पियनशिप से 10 जनवरी को करेगा. ’’

Syed Mushtaq Ali Trophy 2020-21: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अहमदाबाद में नॉकआउट, मुंबई-कोलकाता और चेन्नई में होंगे मैच
बीसीसीआई (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई, 17 दिसंबर. अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली टी20 चैम्पियनशिप के नॉकआउट मैच होंगे । ये मैच 20 से 31 जनवरी के बीच खेले जायेंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा सभी प्रदेश संघों के सचिवों को भेजे गए पत्र के अनुसार टीमें छह समूहों में बांटी जायेंगी. इनमें पांच एलीट समूह और एक प्लेट समूह होगा । लीग चरण के मैच मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, इंदौर, चेन्नई और वडोदरा में खेले जायेंगे. पत्र में कहा गया ,‘‘ बीसीसीआई घरेलू सत्र की शुरूआत सैयद मुश्ताक अली टी20 चैम्पियनशिप से 10 जनवरी को करेगा. ’’

शाह ने कहा ,‘‘ टीमों को अपने अपने मेजबान शहरों में दो जनवरी को एकत्र होना होगा । इसके साथ ही कोरोना वायरस टेस्ट भी होंगे जबकि प्रदेश के पृथकवास प्रोटोकॉल का भी पालन किया जायेगा. प्लेट समूह के मैच चेन्नई में होंगे जिसमें आठ टीमें होंगी. बाकी 30 टीमों को पांच एलीट समूहों में बांटा गया है जिसमें हर समूह में छह टीमें होंगी. नॉकआउट चरण 26 जनवरी से शुरू होगा जबकि क्वार्टर फाइनल 26 और 27 जनवरी को खेले जायेंगे. सेमीफाइनल 29 जनवरी को और फाइनल 31 जनवरी को अहमदाबाद में होगा. यह भी पढ़ें-Ind vs Aus 1st Test 2020-21: एडिलेड टेस्ट में भारत ने पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 233 रन

खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट दो, चार और छह जनवरी को होंगे. इसके नतीजे अगले दिन घोषित होंगे. नॉकआउट से पहले भी 20 और 22 जनवरी को कोरोना टेस्ट होंगे. कोरोना महामारी के कारण विलंब से शुरू हो रहे घरेलू सत्र का यह पहला टूर्नामेंट होगा.

समूह:

एलीट ग्रुप ए: जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब, उत्तर प्रदेश, रेलवे, त्रिपुरा (बेंगलुरू में)

एलीट ग्रुप बी: ओडिशा, बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, असम, हैदराबाद (कोलकाता में)

एलीट ग्रुप सी: गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा, उत्तराखंड (वडोदरा में)

एलीट ग्रुप डी: सेना, सौराष्ट्र, विदर्भ, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गोवा (इंदौर में)

एलीट ग्रुप ई: हरियाणा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, मुंबई , केरल, पुडुच्चेरी (मुंबई में)

प्लेट समूह: चंडीगढ, मेघालय, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश (चेन्नई में)

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

India Domestic Cricket 2025–26 Full Schedule: BCCI ने जारी किया भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के आगामी सीजन का फुल शेड्यूल, जानें कब और कहां खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी, दुलीप ट्रॉफी, SMAT समेत अन्य टूर्नामेंट

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\