Ind vs Aus 1st Test 2020-21:  एडिलेड टेस्ट में भारत ने पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 233 रन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

एडिलेड, 17 दिसम्बर: भारतीय बल्लेबाजों ने यहां एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) मैदान पर आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को निराशाजनक प्रदर्शन कर दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 233 रनों के साथ किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कुछ हद तक आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का अच्छा सामना किया.

बाकी के बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट लिए. टीम के मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. स्टम्प्स की घोषणा तक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 19 और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wriddhimaan Saha) नौ रन बनाकर नाबाद हैं.

यह भी पढ़े: Ind vs Aus 1st Test 2020-21: नाथन लॉयन की गेंद पर आउट के बावजूद अंपायर ने विराट कोहली को दिया नॉट आउट करार.

कोहली ने 180 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 74 रन बनाए. उन्होंने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) (42) के साथ 88 और चेतेश्वर पुजारा (43) के साथ 68 रनों की साझेदारी की.

आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने दो विकेट लिए. जोश हेजलवुड, पैट कमिंस (Pat Cummins) और नाथन लॉयन (Nathan Lyon) ने एक-एक सफलता हासिल की.