पाकुड़, 10 जून : झारखंड (Jharkhand) में पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईलामी गांव के बागानपाड़ा में गत रविवार पटसन के खेत में मृत मिली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है और इसे झूठी शान के लिए हत्या का मामला बताया है. पुलिस उसके कत्ल के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आरोपी पिता को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि इस मामले में लड़की के पिता ने अपने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसे पुलिस ने उसी दिन हिरासत में ले लिया था. पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की की हत्या उसके पिता ने ही की है. पुलिस के मुताबिक उसके पिता ने जुर्म कबुल कर लिया है. यह भी पढ़ें : Shocking! लॉटरी जीतने के लिए युवती ने शैतान के साथ किया बलिदान सौदा, दो बहनों को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
मुफस्सिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने बताया कि नाबालिग लड़की का पड़ोस के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो उसके पिता को पसंद नहीं था. उन्होंने बताया कि कई बार समझाने के बाद भी लड़की ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने गत शनिवार की रात करीब दस बजे अपनी बेटी की हत्या कर दी.