देश की खबरें | ‘लिव इन’ में रह रही महिला की हत्या, आरोपी हिरासत में

बरेली, 28 अगस्त उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 'लिव इन' में रह रही महिला की कथित रूप से हत्या करने के मामले में एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बुधवार को बताया कि फतेहंगज पश्चिमी थाना क्षेत्र के सराय में रहने वाले एक शख्स ने अपनी 22 वर्षीय बेटी आसिया का विवाह किला के रज़ा कॉलोनी निवासी नफीस से किया था। आरोप है कि इस दौरान नफीस के जानने वाले किला थाना क्षेत्र के नवदिया निवासी जूस विक्रेता परवेज से आसिया की कथित तौर पर नजदीकियां बढ़ गईं। दो बेटियों की मां आसिया तीन महीने पहले नफीस को छोड़कर परवेज के पास आ गई।

उन्होंने बताया कि परवेज की मां ने उससे निकाह करने का विरोध किया तथा निकाह को लेकर मंगलवार को आसिया और परवेज में झगड़ा हुआ।

आसिया के भाई हसनैन ने आरोप लगाया है कि परवेज ने उसकी बहन को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उससे निकाह करने का वादा किया था लेकिन वह तीन महीने से टालमटोल कर रहा था।

भाटी ने बताया कि आसिया के परिजन के पास मंगलवार की शाम को फोन आया कि आसिया की तबीयत खराब है लेकिन जब वह लोग परवेज के घर पहुंचे तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

उनके मुताबिक, इस दौरान परवेज ने बताया कि वह चेहल्लुम (इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों का 40वां) का कार्यक्रम देखने गया था तभी आसिया ने कथित रूप से फांसी लगा ली।

भाटी ने बताया कि पुलिस ने परवेज को हिरासत ले लिया है। आसिया का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाटी के कहा कि परवेज ने आसिया से निकाह का वादा किया था लेकिन वह निकाह नहीं कर रहा था तथा इस बात को लेकर दोनों के बीच मंगलवार को झगड़ा भी हुआ और उसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)