देश की खबरें | हरियाणा के अंबाला में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या

अंबाला, 22 अप्रैल हरियाणा के अंबाला कैंट में एक बुजुर्ग व्यक्ति की उसके घर में कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार देर रात अंबाला छावनी क्षेत्र के कुलदीप नगर स्थित गुलाटी कॉम्प्लेक्स में हुई।

पुलिस के मुताबिक, मृतक जय बहादुर (70) के शरीर पर मिले चोट के निशान किसी नुकीली चीज के प्रतीत होते हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कंडोरा गांव का रहने वाला था और यहां अकेला रहता था।

बहादुर के साथ काम करने वाले और बगल के घर में रहने वाले सुभाष ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

अंबाला छावनी के पड़ाव थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बलकार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिंह ने कहा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)