अंधविश्वास में हत्या: पीड़िताओं को भी माता-पिता की तरह दोबारा जिंदा होने का था विश्वास
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चित्तूर (आंध्र प्रदेश),27 जनवरी : आंध्र प्रदेश के चित्तूर में मां-बाप द्वारा कथित तौर पर मार डाली गईं दो युवतियों को भी अपने अभिभावकों की तरह मौत के बाद दोबारा जिंदा होने का अंधविश्वास था. यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी. चित्तूर के पुलिस अधीक्षक सेंथिल कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने उस दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपनी ही बेटियों की कथित हत्या इस अंधविश्वास चलते की कि वे बुराइयों से मुक्त होकर दोबारा जिंदा हो जाएंगी.

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी मंगलवार को हुई और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : शर्मनाक! मुजफ्फरपुर में 3 महिलाएं चढ़ी अंधविश्वास की बलि, चुड़ैल होने के शक में गांव वालों ने पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

कुमार ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘ दंपति, बेटियों की हत्या की वजहों को लेकर स्पष्ट हैं. उनको कुछ मानसिक समस्या हो सकती है लेकिन वे बहुत ही अंधविश्वासी और आध्यात्मिक हैं.’’