नयी दिल्ली, 18 मई : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुंडका के उन स्थानीय लोगों से मुलाकात की, जिन्होंने 13 मई को मुंडका में एक इमारत में लगी भीषण आग से लोगों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. मुख्यमंत्री ने लोगों से एकजुट रहने और एक दूसरे की मदद करने का आग्रह किया.
चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर लगी आग में 27 लोगों की मौत हो गई थी और 12 झुलस गये थे. इस इमारत में आने और जाने के लिए एक ही संकरा मार्ग था जिससे बचकर निकलना मुश्किल हो गया था. यह भी पढ़ें : Assam Floods: अमित शाह ने दिया हर संभव मदद का भरोसा, सेना बचाव अभियान में शामिल
मंगलवार को दिल्ली सरकार के एक बयान के अनुसार, केजरीवाल ने स्थानीय लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे नायक साबित करते हैं कि कैसे दिल्लीवासी एक परिवार के रूप में सभी उतार-चढ़ाव में एक साथ खड़े रहते हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित नगर निगम उनके घरों को सील करने और बुलडोजर चलाने की धमकी दे रहा है.