शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- दुष्कर्म का आरोप साबित होने तक धनंजय मुंडे के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई

पवार ने पणजी में संवाददाताओं से कहा कि जांच के बाद आरोप साबित होने पर ही मुंडे के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी. महाराष्ट्र में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा मुंडे का इस्तीफा मांग रही है.

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Photo: Facebook)

पणजी: राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने अपनी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ आरोप साबित होने तक किसी तरह की कार्रवाई से इनकार किया है. मुंबई की एक महिला ने मुंडे के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पवार ने पणजी में संवाददाताओं से कहा कि जांच के बाद आरोप साबित होने पर ही मुंडे के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी. महाराष्ट्र में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा मुंडे का इस्तीफा मांग रही है.

राकांपा प्रमुख ने कहा कि किसी व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाना और इस्तीफे की मांग करना चलन बन गया है. क्या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) मुंडे के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने का विचार कर रही है, यह पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘आरोपों की जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए. अगर आरोप सच हैं तो कार्रवाई की जिम्मेदारी हमारी है.’’

पवार ने कहा, ‘‘लेकिन आरोप साबित होने तक कार्रवाई करना उचित नहीं होगा.’’ महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी सरकार में राकांपा भी घटक है. सामाजिक न्याय मंत्री मुंडे (45) ने दुष्कर्म के आरोपों को खारिज करते हुए इसे ‘‘ब्लैकमेल’’ करने का प्रयास बताया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\