मुंबई, 28 नवंबर मुंबई पुलिस को फोन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने के आरोप में 34 वर्षीय एक मानसिक रूप से अस्थिर महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में धमकी से संबंधित एक फोन आया।
फोन पश्चिमी उपनगर के अंबोली से आने के संकेत मिले और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की एक टीम ने फोन करने वाली महिला का पता लगाया और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद महिला मानसिक रूप से अस्थिर पाई गई और यह फोन ‘मजाकिया’ तौर पर किया जाना करार दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि महिला के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक मामला नहीं है और जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)