देश की खबरें | मुंबई: महिला ने फिल्म मेकअप आर्टिस्ट पर अपशब्द कहने का लगाया आरोप
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 27 जुलाई केश सज्जा करने वाली एक महिला ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट ने उसे फोन पर धमकाया और अपशब्द कहे।

एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश के चंबा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.1 मापी गई: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

महिला ने कहा कि मेकअप आर्टिस्ट ने उसे पेशेवरों के व्हाट्सऐप समूह में सात-आठ बार गालियां दी।

आर्टिस्ट ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि महिला ने लड़ाई की शुरुआत की।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: छतरपुर में बाइक और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर मृतक के परिवार वालों के लिए जताई संवेदना.

डी एन नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक परमेश्वर गनमे ने कहा कि शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)