मुंबई, 10 जुलाई मुंबई में सोमवार सुबह तक 2,547 मिलीमीटर बारिश हुई जो वर्ष भर में होने वाली औसत बारिश का 31.17 प्रतिशत है। नगर निगम ने मानसून रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, देश की वित्तीय राजधानी में मानसून ने जून 25 को दस्तक दी थी, जो दो सप्ताह की देरी से आया था।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 15 दिनों में मुंबई में आईएमडी के सांताक्रुज वेधशाला (उपनगर का आधिकारिक केंद्र) में 1,043.8 मिलीमीटर बारिश और कोलाबा वेधशाला (शहर का आधिकारिक केंद्र) ने 658.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
रिपोर्ट के अनुसार, सांताक्रुज वेधशाला में दर्ज की गई बारिश, वार्षिक औसतन बारिश 2,784 मिलीमीटर का 37.49 प्रतिशत है और कोलाबा वेधशाला में दर्ज हुई बारिश 2,310 मिलीमीटर का 28.52 प्रतिशत है।
रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में आईएमडी के केंद्र ने शहर और उपनगरों में अगले 24 घंटों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार मुख्य शहर, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में बीते 24 घंटों में सोमवार सुबह आठ बजे तक क्रमशः 13.12 मिलीमीटर, 13.59 मिलीमीटर और 19.77 मिलीमीटर बारिश हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)