मुंबई, चार जुलाई मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन बारिश जारी रही।
हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को बारिश की तीव्रता थोड़ी कम रही।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, कोलाबा मौसम ब्यूरो ने शनिवार को सुबह 8.30 से अपराह्न 2.30 बजे के बीच 39.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की, जबकि सांताक्रूज मौसम केंद्र ने इसी अवधि के दौरान 52 मिमी वर्षा दर्ज की।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शुक्रवार की तुलना में आज बारिश अब तक थोड़ी कम रही है। सायन और मिलन सबवे जैसे निचले इलाकों में जल-जमाव की सूचना मिली है। लेकिन अभी तक बड़े पैमाने पर जल-जमाव की कोई शिकायत नहीं आई है।’’
यह भी पढ़े | बिहार: आकाशीय बिजली गिरने से फिर 21 लोगों की मौत.
उन्होंने कहा कि पेड़ या उनकी शाखाओं के गिरने की 19 शिकायतें आई हैं, लेकिन इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है।
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई के कोलाबा मौसम ब्यूरो ने शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से 24 घंटों के दौरान 169 मिमी वर्षा दर्ज की, जबकि सांताक्रूज़ मौसम केंद्र ने इसी अवधि में 157 मिमी वर्षा दर्ज की।
मौसम विभाग ने मुंबई, रायगढ़ और रत्नागिरि के लिए शुक्रवार को रेड अलर्ट जारी किया था और पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों में कई स्थानों पर शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया था।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, मुंबई के उपमहानिदेशक के एस होसालिकर ने शनिवार को ट्वीट किया कि पिछले 24 घंटे में मुंबई में भारी बारिश हुई।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुंबई और पश्चिम तट में आज भारी बारिश जारी रहेगी।’’
इस बीच, रत्नागिरी ब्यूरो ने शुक्रवार से 69.3 मिमी और हरनाई मौसम स्टेशन ने 165.2 मिमी बारिश दर्ज की।
आईएमडी ने बताया कि मराठवाड़ा के क्षेत्रों में, नांदेड़ जिले में 22 मिमी बारिश हुई।
रायगढ़ जिले में अलीबाग ब्यूरो ने समान अवधि में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)