Aarey Metro Car Project: CM उद्धव ठाकरे ने आरे मेट्रो कार परियोजना का स्थान बदलने की घोषणा, मेट्रो कार शेड को आरे से कांजूरमार्ग में किया जाएगा स्थानांतरित
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credit-PTI)

मुंबई, 11 अक्टूबर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को आरे मेट्रो कार परियोजना (Aarey Metro Car Project) का स्थान बदलने की घोषणा करते हुए इसे यहां कांजूरमार्ग स्थानांतरित करने की बात कही. ठाकरे ने डिजिटल कॉन्फ्रेंस में कहा कि परियोजना को कांजूरमार्ग में सरकारी भूमि पर स्थानांतरित किया जाएगा और इस काम में कोई खर्च नहीं आएगा.

उन्होंने कहा, "भूमि शून्य दर पर उपलब्ध कराई जाएगी." ठाकरे ने कहा कि आरे जंगल के तहत आने वाली भूमि का इस्तेमाल दूसरे जन कार्यों के लिए किया जाएगा. इस परियोजना पर लगभग 100 करोड़ रुये खर्च हुए हैं, जो बर्बाद नहीं जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सरकार ने बताया था कि आरे वन भूमि 600 एकड़ है , लेकिन अब इसमें संशोधन कर बताया जाता है कि यह 800 एकड़ है.

यह भी पढ़ें: CM Uddhav Thackeray On Maharashtra Corona: सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- लोगों के काम पर लौटने से कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर शुरू होने की आशंका

आरे वन में आदिवासियों के अधिकारों में हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले साल आम लोगों और पर्यावरणविदों ने आरे परियोजना और इस इलाके में पेड़ों की कटाई का विरोध किया था, जिसके बाद अब यह फैसला लिया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)