मुंबई, 26 नवंबर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मेगा नीलामी में अपने गेंदबाजी संयोजन को ठीक करने की रणनीति से उतरी मुंबई इंडियन्स (एमआई) के मालिक आकाश अंबानी ने कहा कि पांच बार की चैम्पियन टीम बायें हाथ के दो विदेशी तेज गेंदबाजों और दो विदेशी स्पिनरों को अपने साथ जोड़कर उत्साहित है।
मुंबई इंडियन्स न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को वापस अपने पाले में लाने में सफल रही। इसके साथ ही उसने इंग्लैंड के बाएं हाथ के गेंदबाज रीस टॉपले, भारत के दीपक चाहर और अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज अल्लाह गजांफर के साथ-साथ न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला मिचेल सेंटनर को टीम में शामिल किया।
अंबानी ने जियो सिनेमा से कहा, ‘‘ बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष सात स्थान में से हमारे चार स्थान पहले से ही तय थे हमें इस मामले में कुछ ही खिलाड़ियों (बल्लेबाजों) की जरूरत थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस नीलामी में अपने गेंदबाजी संयोजन को सही करने पर काफी ध्यान केंद्रित किया और मुझे लगता है कि हमने दो दिन की नीलामी के अंत में इसे हासिल कर लिया है।’’
जसप्रीत बुमराह के साथ मुंबई इंडियन्स के नए तेज गेंदबाज अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं। वानखेड़े स्टेडियम में उनके घरेलू मैदान पर दूधिया रोशनी में गेंद की मूवमेंट से बल्लेबाजों को परेशानी होती है।
टीम के मालिक ने कहा, ‘‘हम बोल्टी (बोल्ट) और टॉपली को चाहते थे क्योंकि वे दोनों बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वे गेंदबाजी इकाई में विविधता लायेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बोल्ट को हम पहले भी मुंबई इंडियन्स में देख चुके है। उनके पास नयी गेंद को स्विंग करने का शानदार कौशल है। पिछले कुछ सालों में जब वह हमारे लिए नहीं खेला, तो उसने हमें काफी परेशान किया है।’’
अंबानी ने कहा कि अगर परिस्थितियां अनुकूल हुई तो अब टीम के पास दो स्पिनरों को खिलाने का विकल्प भी है।
उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले जब भी मैं नीलामी की समीक्षा देखता था, तो वे कहते थे कि मुंबई इंडियन्स में केवल स्पिन विभाग ही कमजोर कड़ी है। हम किसी भारतीय स्पिनर को लेना पसंद करते, लेकिन वे बहुत महंगे थे। हमने सेंटनर और गजांफर के लिए सफल बोली लगाने की योजना बनाई थी और दोनों को टीम में लेने में सफल रहे।
उन्होंने प्रशंसकों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘मुंबई इंडियन्स के लिए छठी ट्रॉफी जीतने की आपकी इच्छा हमें प्रेरित कर रही है। हम इसे पहले से कहीं ज्यादा चाहते हैं। अगर हम छठी ट्रॉफी जीतने में सफल रहे, तो यह लगभग पहली ट्रॉफी की तरह होगी। बहुत समय हो गया है और हमें उम्मीद है कि हम आने वाले सत्र में आपको छठी ट्रॉफी दिला पाएंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)