देश की खबरें | मुंबई: व्यावसायिक इमारत में लगी आग, छह लोगों को बचाया गया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 21 अगस्त दक्षिण मुंबई में स्थित सात मंजिला एक व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार दोपहर को आग लगने के बाद छह व्यक्तियों को बचाया गया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Srisailam Plant Fire: श्रीसैलम हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन हादसे में 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख.

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मस्जिद बंदर स्टेशन (पूर्व) के बाहर ‘राज गौर’ इमारत में अपराह्न दो बजे के आसपास आग लगने के बाद इमारत में धुआं भर गया।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर दमकल की कम से कम पांच गाड़ियां पहुंची और पैंतालीस मिनट में आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़े | Ganesh Chaturthi 2020: तमिलनाडु सरकार के फैसले को मद्रास हाई कोर्ट ने रखा बरकरार, कहा- घर पर मनाएं गणेश चतुर्थी.

अधिकारी ने कहा कि चौथी मंजिल पर एक महिला समेत चार लोग खुद को बचाने के लिए खिड़की की ग्रिल पर चढ़ गए थे जिन्हें बचा लिया गया।

उन्होंने कहा कि दूसरी मंजिल और सीढ़ियों पर फंसे एक-एक व्यक्ति को बचाया गया।

अधिकारी ने कहा कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

इमारत में एक कंपनी के कार्यालय के कर्मचारी ने कहा कि भूतल पर बिजली मीटर में आग लगी और बिजली के तारों से ऊपर की मंजिल तक पहुंच गई।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)