Mumbai: नरीमन प्वॉइंट के पांच सितारा होटल में बुजुर्ग महिला का शव मिला
Representational Image | PTI

मुंबई, 20 जनवरी : दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वॉइंट स्थित एक पांच सितारा होटल में 60 वर्षीय एक महिला मृत पाई गई. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. मरीन ड्राइव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि विनौती मेहतान(60) का शव रविवार दोपहर को मिला.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, न ही उसकी मौत के संबंध में अभी तक कोई संदिग्ध चीज मिली है. मौत का सही कारण जानने के लिए विसरा का नमूना फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.’’ यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले के आरोपी शहजाद को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले दो सप्ताह से होटल में रह रही थी. उसने 24 घंटे तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला था. यह घटना तब प्रकाश में आई जब उसने दरवाजे पर दस्तक देने और फोन पर कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया.’’ उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.