Mumbai: KYC अपडेट करने के बहाने वरिष्ठ नागरिक से 49 हजार रुपये की साइबर ठगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के उपनगर पश्चिमी खार में रहने वाली 66 वर्षीय पत्रकार से ‘केवाईसी’ के नाम पर कथित तौर पर 49 हजार रुपये की साइबर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

फ्रॉड (Photo Credits: File Image)

मुंबई, 14 अप्रैल: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के उपनगर पश्चिमी खार में रहने वाली 66 वर्षीय पत्रकार से ‘केवाईसी’ के नाम पर कथित तौर पर 49 हजार रुपये की साइबर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि ठगी की जानकारी मंगलवार को तब मिली जब महिला पत्रकार पुलिस थाने शिकायत करने पहुंची.

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार महिला को एक व्यक्ति से फोन कॉल आया जिसने खुद को दूरसंचार कंपनी का कर्मी बताया और कहा कि सिमकार्ड अपडेट करना है और ऐसा नहीं करने पर सिम ब्लॉक हो जाएगा.

उन्होंने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से कहा कि वह केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) की जानकारी अपडेट करने में मदद करेगा और महिला को उसके निर्देशों का अनुपालन करना होगा.

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद महिला ने ‘‘ त्वरित सहायता’’ ऐप डाउनलोड किया और शुरू में फर्जीवाड़ा करने वाले के निर्देश के अनुरूप 10 रुपये हस्तांतरित किए. उन्होंने बताया कि जैसे ही हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हुई पीड़ित ने पाया कि उनके खाते से 24-24 हजार कर दो बार और 1002 रुपये कर एक बार कर, कुल 49 हजार रुपये निकाले गए हैं.

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा-420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत इस सबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारी ने बताया कि इसी तरह का मामला करीब दो महीने पहले ठाणे के कोपाडी इलाके में दर्ज किया गया था जब बैंक का कार्यकारी बन एक वरिष्ठ नागरिक से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 5.4 लाख रुपये की ठगी की गई थी.

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\