मुंबई, 19 दिसंबर मुंबई तट के निकट नौसेना के एक पोत के नौका से टकराने के बाद लापता हुए दो यात्रियों में से 43 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बृहस्पतिवार को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शव नौका के पास मिला। इसने बताया कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 14 हो गई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सात वर्षीय एक बच्चे की तलाश के लिए अभियान जारी है, जो हादसे के एक दिन बाद भी लापता है।
लापता यात्रियों की तलाश के लिए बृहस्पतिवार को नौसेना और तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर और नौकाओं को तैनात किया गया।
अधिकारी ने बताया कि खोज एवं बचाव (एसएआर) अभियान में नौसेना और तटरक्षक बल समेत आठ नौकाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पोत और नौका पर सवार 113 लोगों में से 14 की मौत हो गई और दो घायलों समेत 98 लोगों को बचा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि नौसेना के पोत पर छह लोग सवार थे, जिनमें से दो बच गए।
नौसेना ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे मुंबई तट पर करंजा के पास इंजन परीक्षण के दौरान नौसेना के एक पोत ने नियंत्रण खो दिया और वह ‘नीलकमल’ नामक नौका से जा टकराया।
यह नौका यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से लोकप्रिय पर्यटन स्थल ‘एलीफेंटा’ द्वीप पर लेकर जा रही थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)