विदेश की खबरें | ताइवान में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन उन दो बहुमंजिला इमारतों को और नुकसान हुआ है, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में द्वीप में आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद खाली करा लिया गया था। उस समय भूकंप के कारण 13 लोगों की मौत हो गई थी और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए थे।

यह ताइवान में पिछले 25 वर्ष में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था और इसके पश्चात भूकंप बाद के सैकड़ों झटके महसूस किये गए। मंगलवार को आए भूकंप को भी उसी कड़ी में माना जा रहा है।

यूएसजीएस के अनुसार, मंगलवार को आए 6.1 तीव्रता के भूकंप का केंद्र हुआलियन शहर से 28 किलोमीटर दक्षिण में और 10.7 किलोमीटर की गहराई पर था।

आधा दर्जन अन्य भूकंप की तीव्रता 4.5 से लेकर छह दर्ज की गई और ये सभी भूकंप हुआलियन के निकट आए।

ताइवान के भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, शुरुआती भूकंप की तीव्रता 6.3 थी। अलग-अलग निगरानी स्टेशन द्वारा दर्ज की गई तीव्रता में मामूली अंतर आम बात है।

ताइवान केंद्र के अनुसार, उनमें से सबसे शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता 6.0 और 6.3 मापी गई जो सोमवार देर रात क्रमशः दो बजकर 26 मिनट और दो बजकर 32 मिनट पर आए।

प्रशासन ने उन लोगों को जिनके घरों को पिछले भूकंप में नुकसान पहुंचा था, के लिए भूकंप बाद के झटकों के कम होने तक अपने घरों से दूर रहने को कहा है। कुछ लोगों ने तब तक घरों से बाहर अपनी कार में रुकने का फैसला किया है।

ताइवान में 1999 में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से 2,400 लोग मारे गए थे।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)