लखनऊ, 16 सितंबर शशि कुमार मुकुंद उमस भरी परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे और मोरक्को के यासीन दलीमी के खिलाफ शुरुआती एकल मैच के बीच से हट गए जिससे भारत शनिवार को यहां डेविस कप विश्व ग्रुप दो में 0-1 से पिछड़ गया।
इसमें से पहले थोड़ी देर के लिए बारिश हुई थी जिससे परिस्थितियां अधिक मुश्किल हो गई और ऐसे में पहली बार डेविस कप में खेल रहे दोनों खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर का अच्छा परीक्षण हुआ।
कोर्ट पर तीन घंटे और आठ मिनट बिताने के बाद 26 वर्षीय मुकुंद मुकाबले से हट गए। उन्हें तब चलने में भी परेशानी हो रही थी। जिस समय भारतीय खिलाड़ी ने हटने का फैसला किया तब वह 7-6 (4) 5-7 1-4 से पीछे चल रहे थे।
मुकुंद विश्व रैंकिंग में 192वें जबकि दलीमी उनसे काफी पीछे 365वें स्थान पर हैं।
भारतीय कोच जीशान अली ने कहा,‘‘ हम जानते हैं कि इस मुकाबले में फिटनेस की भूमिका अहम होगी। परिस्थितियां कड़ी हैं लेकिन ऐसा दोनों खिलाड़ियों के मामले में है। मुकुंद के पास मौके थे लेकिन वह उन्हें भुना नहीं पाया। एक बार जब आप पर थकान हावी हो जाती है और आपको चलने में भी परेशानी होती है तो फिर वापसी करना मुश्किल हो जाता है।’’
भारत का दारोमदार देश के नंबर एक खिलाड़ी सुमित नागल पर टिका है जो दूसरे एकल में एडम मोंदिर से खेल रहे है।
मुकुंद ने डबल फॉल्ट से शुरुआत की लेकिन वह अपनी सर्विस बचाए रखने में सफल रहे। दोनों खिलाड़ियों ने इसके बाद अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया जिससे यह सेट टाईब्रेकर तक खिंच गया।
टाईब्रेकर में मुकुंद ने दलीमी की गलतियों का फायदा उठाकर 4-1 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दलीमी ने पहला सेट प्वाइंट बचाया लेकिन दूसरे मौके पर उनका फोरहैंड बाहर चला गया।
दलीमी ने दूसरे सेट के पहले गेम में ही अपनी सर्विस गंवा दी। मुकुंद ने जल्द ही 3-1 से बढ़त हासिल कर ली। यह 4-1 हो सकता था लेकिन दलीमी ने पांचवें गेम में दो ब्रेक प्वाइंट बचाए।
मुकुंद इसके बाद संघर्ष करते नजर आए। उनका अपनी सर्विस पर नियंत्रण नहीं रहा जिसका फायदा उठाकर दलीमी ने स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। मोरक्को के खिलाड़ी ने इसके बाद 12वें गेम में भारतीय खिलाड़ी की सर्विस तोड़कर मैच को निर्णायक सेट तक खींच दिया।
मुकुंद तीसरे सेट में शुरू से ही फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे थे और आखिर में उन्होंने हटने का फैसला किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)