देश की खबरें | मुकेश और रजत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह अक्टूबर से लखनऊ में शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये रविवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया।

बंगाल के लिये लाल गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश ने सही समय पर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। पहले वह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे और फिर उन्होंने ईरानी कप में शानदार गेंदबाजी की।

‘स्टाइलिश हिटर’ पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ मुकाबले, रणजी ट्राफी फाइनल और न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘टेस्ट’ में शतक जड़े।

टीम की अगुआई वनडे विशेषज्ञ शिखर धवन करेंगे जबकि श्रेयस अय्यर उप कप्तान होंगे।

श्रेयस और दीपक चाहर वनडे श्रृंखला के बाद ब्रिसबेन में टी20 विश्व कप टीम से जुड़ेंगे। उन्हें आईसीसी के इस टूर्नामेंट में स्टैंडबाई चुना गया है। टीम पहले हफ्ते में पर्थ में ट्रेनिंग करेगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे नौ अक्टूबर को रांची जबकि तीसरा एकदिवसीय 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जायेगा।

टीम इस प्रकार है :

शिखर धवन (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)