![Mughal Garden Opening Date 2022: आम जनता के लिए 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुलेगा मुगल गार्डन, यहां जानें पूरी डिटेल्स Mughal Garden Opening Date 2022: आम जनता के लिए 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुलेगा मुगल गार्डन, यहां जानें पूरी डिटेल्स](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/02/07-13-380x214.jpg)
नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) ने गुरुवार को बताया कि आम जनता के लिए इस साल मुगल गार्डन (Mughal Garden) शनिवार से 16 मार्च तक खुलेगा. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान के अनुसार, दर्शकों को पहले से बुकिंग कराने पर ही गार्डन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. गार्डन देखने के लिए बुकिंग राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से करायी जा सकेगी. आम जनता के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, जानिए खास बातें
बयान के अनुसार, ‘‘पिछले साल की तरह इस साल भी एहतियाती कदमों के कारण दर्शक बिना बुकिंग के गार्डन में नहीं जा सकेंगे.’’ इस साल आकर्षण का मुख्य केन्द्र ‘उद्यानोत्सव’ होगा. आशा की जा रही है कि इसमें फरवरी के अंत तक 11 प्रजाति के ट्यूलिप खिलेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ का शुभारंभ किया. बयान के अनुसार, ‘‘मुगल गार्डन 12 फरवरी, 2022 से 16 मार्च, 2022 तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा.’’
#WATCH दिल्ली: जनता के लिए मुगल गार्डन 12 फरवरी से राष्ट्रपति भवन में खुलेगा। pic.twitter.com/1aLoBXT2z0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2022
बयान के अनुसार, सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक के बीच पहले से बुक किए गए सात स्लॉट उपलब्ध रहेंगे, गार्डन में अंतिम प्रवेश शाम चार बजे हो सकेगा. प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 100 लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)