Mumbai Electric Supply Failure: टाटा पावर ने कहा-एमएसईटीसीएल के सब-स्टेशन ट्रिप होने से गुल हुई बिजली

टाटा पावर ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की एमएसईटीसीएल के दो सब-स्टेशनों में साथ-साथ ट्रिपिंग की वजह से देश की आर्थिक राजधानी और आसपास के इलाकों में बिजली बंद हुई है. कंपनी ने कहा कि काल्वा और खारघर के सब-स्टेशनों में सुबह 10:10 बजे ट्रिपिंग की वजह से मुंबई की पारेषण प्रणाली की फ्रीक्वेंसी काफी नीचे आ गई

बिजली (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 12 अक्टूबर. टाटा पावर ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की एमएसईटीसीएल के दो सब-स्टेशनों में साथ-साथ ट्रिपिंग की वजह से देश की आर्थिक राजधानी और आसपास के इलाकों में बिजली बंद हुई है. कंपनी ने कहा कि काल्वा और खारघर के सब-स्टेशनों में सुबह 10:10 बजे ट्रिपिंग की वजह से मुंबई की पारेषण प्रणाली की फ्रीक्वेंसी काफी नीचे आ गई, जिससे बिजली आपूर्ति बंद हो गई. मुंबई के बड़े हिस्से में बिजली बंद होने से ट्रेनें ठहर गईं तथा अन्य गतिविधियां भी प्रभावित हुईं. अधिकारियों ने इसे ग्रिड फेल होना बताया है.

टाटा पावर ने बयान में कहा कि खराबी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। महाराष्ट्र राज्य बिजली पारेषण कंपनी (एमएसईटीसीएल) की पारेषण लाइनें जुड़ने के बाद तीन पन इकाइयों तथा ट्रॉम्बे इकाइयों से आपूर्ति बहाल हो जाएगी. यह भी पढ़ें-Mumbai Electric Supply Failure: मुंबई में ग्रिड फेल होने से कई इलाकों में बत्ती गुल, अडानी ग्रुप ने कहा-जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने का काम जारी

इससे पहले पश्चिमी रेलवे और सार्वजनिक क्षेत्र की बेस्ट इलेक्ट्रिसिटी ने कहा था कि टाटा पावर के यहां खराबी की वजह से बिजली बंद हुई है.

Share Now

\