लंदन: प्रतिष्ठित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बुधवार को विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सहित चार अन्य भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों (Indian International Cricket) को ‘आजीवन सदस्यता’ प्रदान की. इन खिलाड़ियों में युवराज सिंह (Yuvraj Singh), सुरेश रैना (Suresh Rain), पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) और महान महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) शामिल है.
एमसीसी ने आठ टेस्ट खेलने वाले देशों के 19 नये मानद आजीवन सदस्यों के नाम की घोषणा की.
एमसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘पांच भारतीय खिलाड़ियों को मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया है. झूलन गोस्वामी महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं जबकि मिताली राज 211 पारियों में 7,805 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं.’’ Sudhir Naik Dies: भारत के लिए वनडे में पहला चौका मारने वाले दिग्गज खिलाड़ी सुधीर नाइक का हुआ निधन, लंबे समय से थे हॉस्पिटल में भर्ती
इसमें कहा गया, ‘‘एम एस धोनी और युवराज सिंह दोनों ही भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे जिसने 2007 आईसीसी पुरूष विश्व टी20 और 2011 आईसीसी पुरूष विश्व कप जीता था और सुरेश रैना ने 13 साल के करियर में वनडे में 5,500 से ज्यादा रन बनाये हैं.’’
जिन अन्य क्रिकेटरों को सदस्यता प्रदान की गयी है उनमें वेस्टइंडीज की मेरिसा एगुलेरिया, इंग्लैंड की जेनी गुन, लॉरा मार्श, आन्या श्रबसोल और इयोन मोर्गन तथा केविन पीटरसन, पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज, बांग्लादेश के मशरफी मुर्तजा, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, आस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स और न्यूजीलैंड की एमी सैटरवेट और रॉस टेलर शामिल हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)