MP: ट्रेन में 25 लाख के कीमती सामान की चोरी के आरोप में मूक बधिर व्यक्ति गिरफ्तार

नर्मदापुरम (मप्र), 9 अप्रैल : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में चलती ट्रेन में 25 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवर और मोबाइल फोन की चोरी करने के आरोप में राजकीय रेलवे पुलिस ने एक मूक-बधिर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि आरोपी न तो सुन सकता है और न ही बोल सकता है. उसे पिछले सप्ताह राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था.

शिकायतकर्ता संदीप मधुकर (52) के अनुसार, चोरी उस समय हुई जब वह 19 मार्च को कोयंबटूर-जबलपुर एक्सप्रेस से महाराष्ट्र के पनवेल से जबलपुर जा रहे थे. वह शौचालय गये थे और लौटने पर पाया कि उनका बैग गायब है जिसमें 24.51 लाख रुपये के जेवर और 1.33 लाख रुपये का मोबाइल फोन था. जब उन्होंने जीआरपी जबलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई तो मामला इटारसी स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि चोरी इटारसी के पास हुई थी.

सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखने वाला व्यक्ति इटारसी में उस कोच से उतरता हुआ दिखाई दिया जिसमें मधुकर यात्रा कर रहे थे. निरीक्षक रामस्नेही चौहान के नेतृत्व में एक टीम ने जांच शुरू की. यह भी पढ़ें : Indian Stock Market: भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आरबीआई एमपीसी पर निवेशकों की निगाहें

चौहान ने बताया कि 2 अप्रैल को जीआरपी बाड़मेर (राजस्थान) से संदिग्ध के बारे में सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि टीम बाड़मेर गई और आरोपी देवी चंद को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया. चंद ने अपना पता नहीं बताया है. जांचकर्ताओं ने जांच की कि उसका बायोमेट्रिक डेटा पास के आधार केंद्रों, फिंगरप्रिंट शाखा, भोपाल और एनसीआरबी में दर्ज आंकड़ों से मेल खाता है या नहीं. अधिकारी ने बताया कि अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है. आरोपी को आठ अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. भोपाल एम्स में ईएनटी विशेषज्ञों द्वारा देवी चंद की मेडिकल जांच की गई. चौहान ने बताया कि डॉक्टरों ने पाया कि वह बोलने और सुनने में पूरी तरह से असमर्थ है.