देश की खबरें | मप्र : ठेकेदार से एक लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया वन विभाग का रेंजर

इंदौर, नौ अप्रैल मध्यप्रदेश के धार जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को वन विभाग के एक अधिकारी को सड़क निर्माण की मंजूरी देने के बदले ठेकेदार से एक लाख रुपये की कथित घूस लेते पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुनील तालान ने बताया कि वन विभाग के रेंजर वैभव उपाध्याय (31) को जाल बिछा कर तब रंगे हाथों पकड़ा गया, जब वह ठेकेदार जितेंद्र वास्केल से अपने सरकारी दफ्तर में एक लाख रुपये की कथित घूस ले रहे थे।

तालान ने बताया कि वास्केल ने बाग की ऐतिहासिक बौद्ध गुफाओं तक तीन किलोमीटर लम्बा पहुंच मार्ग बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग से सड़क निर्माण का ठेका लिया था जिसका करीब दो किलोमीटर लम्बा हिस्सा वन क्षेत्र में स्थित है।

उन्होंने बताया,"ठेकेदार का कहना है कि वन भूमि पर सड़क बनाने के लिए उसने वन विभाग से पहले ही अनुमति ले रखी थी, इसके बावजूद रेंजर ने निर्माण कार्य रुकवा दिया।"

डीएसपी के मुताबिक, रेंजर ने सड़क निर्माण की लागत की तीन प्रतिशत रकम कथित तौर पर रिश्वत के रूप में ठेकेदार से मांगी और कुछ दिन पहले उससे 96,000 रुपये ऐंठ लिए।

उन्होंने बताया कि वन भूमि पर सड़क निर्माण की अनुमति देने के बदले रेंजर ने ठेकेदार से दो लाख रुपये की कथित रिश्वत और मांगी।

डीएसपी ने बताया कि रेंजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)