MP Shocker: रेलकर्मी, उसकी पत्नी और दो बेटियों ने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगाई

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बुधवार सुबह रेलवे के एक कर्मी और उसकी पत्नी ने अपनी दो बेटियों के साथ चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी.

Credit -Latestly.Com

जबलपुर (मप्र), 5 जून : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बुधवार सुबह रेलवे के एक कर्मी और उसकी पत्नी ने अपनी दो बेटियों के साथ चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. नगर पुलिस अधीक्षक सुनील नेमा ने बताया कि यह घटना भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के सिहोदा गांव में रेलवे लाइन पर हुई. उन्होंने बताया कि घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

उन्होंने बताया कि सिहोदा गांव निवासी नरेंद्र चढ़ार, उसकी पत्नी रीना और छह साल और तीन महीने की दो बेटियों के शव रेलवे लाइन पर मिले जबकि उनकी मोटरसाइकिल पास में खड़ी मिली.अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि उन्होंने आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : Breaking: अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने 19 जून तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

नरेंद्र चढ़ार के ससुर शंकर लाल चढ़ार ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी बेटी रीना ने मंगलवार को फोन करके उन्हें अपनी सास के साथ हुए विवाद के बारे में बताया था लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि यह एक सामान्य और परिवार का अंदरुनी मामला था. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनके दामाद और बेटी ने यह कदम क्यों उठाया और उन्हें इस बारे में सुबह पता चला.

Share Now

\