Madhya Pradesh: जबलपुर जिले में तेंदुआ मृत मिला, शिकारियों द्वारा मारे जाने की आशंका
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के एक गांव स्थित निजी स्कूल की चारदीवारी के पास पांच साल के एक तेंदुए का शव मिला है. आशंका है कि इसका शिकारियों ने शिकार किया है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
जबलपुर (मप्र), 21 नवंबर : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के एक गांव स्थित निजी स्कूल की चारदीवारी के पास पांच साल के एक तेंदुए का शव मिला है. आशंका है कि इसका शिकारियों ने शिकार किया है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी है. वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) अंजना तिर्की ने बताया कि शनिवार को जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर तेमर भीटा क्षेत्र में नर तेंदुए का शव मिला.
उन्होंने कहा कि इस तेंदुए के गर्दन पर तार का जाल फंसा हुआ था और उसके शरीर के पिछले हिस्से पर भी तार के निशान थे. तिर्की ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि शिकारियों ने तेंदुए का शिकार करने के लिए जाल का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने कहा कि शिकारियों का पता लगाने के लिए श्वान दस्ते की मदद ली गई है. यह भी पढ़ें : कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद भाजपा को भरोसा, यूपी में जमीनी स्तर पर और मजबूत होगी पार्टी
तिर्की ने बताया कि जहां तेंदुए का शव मिला, वहां से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित एक घर से जाल तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कुछ औजारों को जब्त किया गया है, जिसके बाद मुन्ना नाम के व्यक्ति समेत और कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.