दमोह, 7 दिसंबर : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दो नाबालिग लड़कों द्वारा सामूहिक बलात्कार के बाद 15 वर्षीय एक लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि आरोपी के परिजनों के साथ मामले को सुलझाने के लिए पिता के प्रयासों के बीच लड़की ने यह मानकर आत्महत्या कर ली कि घटना सार्वजनिक हो गई है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
निरीक्षक सुधीर वेंगी ने बताया कि लड़की के माता-पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वेंगी ने कहा कि लड़की ने बृहस्पतिवार रात को अपने घर में फांसी लगा ली.