देश की खबरें | मप्र : गायों का बाड़ा हटाए जाने पर गोरक्षक और नगर निगम कर्मी भिड़े, गाड़ियों में तोड़-फोड़

इंदौर (मध्यप्रदेश), 25 दिसंबर इंदौर में बुधवार को अतिक्रमण निरोधक अभियान के तहत गायों का अवैध बाड़ा हटाए जाने के दौरान गोरक्षक व नगर निगम के कर्मचारी आपस में भिड़ गए और विवाद के दौरान सरकारी गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गायों का बाड़ा हटाए जाने का विरोध बजरंग दल की अगुवाई में किया जा रहा था।

नगर निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में नागरिकों की शिकायत पर गायों के जिस बाड़े को हटाया गया, उसके निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन से किसी तरह की मंजूरी नहीं ली गई थी।

उन्होंने बताया कि उन्हें विवाद के दौरान नगर निगम के दो-तीन कर्मचारियों से मारपीट की सूचना मिली है, लेकिन यह बात भी सामने आ रही है कि झगड़े में दोनों पक्ष शामिल थे।

अग्रवाल ने पुष्टि की कि विवाद के दौरान नगर निगम की सरकारी गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त के निर्देशों पर इस मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे।

बजरंग दल की स्थानीय इकाई के संयोजक प्रवीण दरेकर ने दावा किया कि दत्त नगर में करीब 30 साल पुरानी गोशाला की गायों को नगर निगम की गोशाला में ले जाए जाने के दौरान एक गाड़ी में 20-25 गायों को चढ़ाया गया था जिससे पांच से सात गायें घायल हो गईं।

उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम से ‘‘हिंदू समुदाय के लोग’’ आक्रोशित हो गए और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो नगर निगम कर्मियों ने उनके साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया।

बजरंग दल के पदाधिकारी ने कहा, ‘‘अगर हमारे किसी कार्यकर्ता पर नगर निगम की ओर से पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जाता है, तो हम भी नगर निगम कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे।’’

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि पुलिस को फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी की भी शिकायत नहीं मिली है और शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)