देश की खबरें | मप्र: ट्विटर के एमडी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिये पुलिस से शिकायत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

विदिशा, (मप्र) 22 नवंबर मध्यप्रदेश के विदिशा शहर में एक व्यक्ति ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के प्रबंध निदेशक (एमडी) के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस को एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है। शिकायत में दावा किया गया है कि एक ट्विटर एकाउंट को हटा दिया गया है।

ज्ञापन में शिकायतकर्ता ने यह भी मांग की है कि हटाये गये ट्विटर एकाउंट को बहाल किया जाये।

यह भी पढ़े | Delhi Riots: उमर खालिद और शरजील इमाम के खिलाफ UAPA मामले में आरोप पत्र दायर.

कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी वीरेंद्र झा ने कहा, ‘‘ट्विटर के प्रबंध निदेशक (एमडी) के खिलाफ शिकायत में यह मांग की गयी है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से एकाउंट हटाने के लिये एमडी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये। शिकायतकर्ता ने हटाये गये एकाउंट को बहाल करने की मांग भी की है।’’

झा ने कहा कि यह मामला हमसे संबंधित नहीं है। जिस व्यक्ति का एकाउंट है, उसने सीधे हमसे शिकायत नहीं की है। किसी अन्य व्यक्ति ने हमें इसकी शिकायत की है। जिस व्यक्ति का एकाउंट हटाया गया है वह दिल्ली या किसी अन्य जगह का है।

यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश में COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से लग सकता हैं प्रतिबंध – सीएम जय राम ठाकुर.

उन्होंने कहा कि शिकायत को संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित किया जायेगा।

ट्विटर एक अमेरिकी माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग सेवा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)