Pune Road Accident: पुणे में तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके चलते दोपहिया वाहन पर सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

Road Accident (img: File photo)

पुणे, 23 जून : महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके चलते दोपहिया वाहन पर सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि अंबेगांव तालुका में मौजे एकलहारे गांव के पास पुणे-नासिक मार्ग पर शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे यह दुर्घटना हुई. कार चालक को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान ओम भलेराव के रूप में हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पुणे-नासिक मार्ग पर मंचर गांव के पास गलत दिशा में वाहन चलाने लगा, जिस दौरान उसकी कार ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें : UP: श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन भारत की एकता के लिए समर्पित था- CM योगी

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि मंचर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\