Maharashtra Shocker: मां ने अपने 6 बच्चों को कुएं में फेंका, सभी की मौत; 6 साल की बेटी को जहर देकर मारा
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Wikimedia Commons )

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigarh) जिले में एक हृदय विदारक घटना में घरेलू विवाद के बाद सोमवार को एक मां ने अपने छह नाबालिग बच्चों को कथित तौर पर कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों में पांच लड़कियां शामिल हैं. Jalandhar Triple Murder: बहस के बाद पत्नी, सास और ससुर की गोली मारकर की हत्या, आरोपी पति गिरप्तार

एक अधिकारी ने बताया कि यह हैरान करने वाली घटना मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर महाड तालुक के खारावली गांव में हुई. उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय महिला की उसके पति के परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर पिटायी की थी, जिसके बाद उसे यह कदम उठाया. अधिकारी ने बताया कि मृतक बच्चों की उम्र 18 महीने से 10 साल के बीच थी.

होटल में मृत मिली 6 वर्षीय बच्ची, मां बेहोश मिली

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक होटल में छह वर्षीय एक बच्ची मृत पाई गई है, जबकि उसकी मां बेहोश मिली है. पुलिस को संदेह है कि महिला और उसके पति ने ‘‘आत्महत्या करने को लेकर एक समझौता’’ किया था.

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महिला का पति सोमवार को हुई इस घटना के बाद से लापता है. मीरा रोड पुलिस थाने के अधिकारी के मुताबिक, दंपति कर्ज में डूबा हुआ था और उन्होंने पड़ोसी पालघर जिले के वसई क्षेत्र में स्थित अपना फ्लैट बेच दिया था.

उन्होंने बताया कि रायन और पूनम बराको अपनी बेटी अनाक्य के साथ शुक्रवार को मीरा रोड इलाके के होटल में पहुंचे थे.

अधिकारी के अनुसार, दोनों ने रविवार रात को अपनी बेटी को कथित रूप से जहरीला भोजन कराया और बाद में महिला ने भी कथित रूप से जहर खा लिया. उन्होंने बताया कि महिला ने अपने पति को भी जहर दिया और उसने भी इसे खा लिया.

अधिकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर करीब एक बजे जब महिला ने देखा कि उसकी बेटी हिल नहीं रही है तो उसने इसकी जानकारी होटल कर्मियों को दी, जिसके बाद कुछ चिकित्सा विशेषज्ञों को बुलाया गया और पुलिस को सूचित किया गया.

अधिकारी ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस को होटल के कमरे से जहर की एक बोतल भी मिली है.

अधिकारी के अनुसार, महिला का पति दोपहर से पहले ही होटल से चला गया था और वह तब से लापता है. उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि दंपति ने ‘‘आत्महत्या को लेकर एक समझौता’’ किया था.

पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति ने जब देखा कि जहर उसकी पत्नी पर काम नहीं कर रहा है तो उसने कथित तौर पर उसका गला दबाने की कोशिश की, जिसके बाद वह बेहोश हो गई.

एक अधिकारी के अनुसार, महिला पिछले साल तक एक स्कूल अध्यापिका के रूप में कार्यरत थी. उन्होंने बताया कि महिला के पति की तलाश की जा रही है.