कोयंबटूर (तमिलनाडु), 21 मई : चेन्नई में एक अपार्टमेंट के छज्जे के ‘शेड’ से हाल में नाटकीय ढंग से बचाई गई बच्ची की 33 वर्षीय मां ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली क्योंकि वह इस घटना के बाद हो रही अपनी आलोचनाओं से ‘‘बहुत परेशान’’ थी. पुलिस ने बताया कि महिला ने करामदाई में अपने माता-पिता के घर पर यह कदम उठाया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘‘चेन्नई के थिरुमुल्लईवोयल में वह अपने पति के साथ रह रही थीं.
उनकी बच्ची गलती से उनके हाथ से छूटकर अपार्टमेंट के छज्जे के ‘शेड’ पर गिर गई थी और इस घटना के बाद से वह बहुत परेशान थीं.’’ महिला 18 मई को अपने माता-पिता के घर बेहोश पड़ी मिली. उसके माता-पिता उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. हाल में अपार्टमेंट के निवासियों द्वारा आठ महीने की इस बच्ची को नाटकीय ढंग से बचाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: बलिया में दहेज के लिए हत्या के दोषी पति और सास को आजीवन कारावास की सजा
लोगों का एक समूह बच्ची के गिरने पर उसे सुरक्षित पकड़ने की आस में छज्जे के नीचे कपड़ा पकड़े खड़ा था. दो लोगों ने छज्जे के नीचे एक कमरे की खिड़की से निकलकर बच्ची को पकड़ लिया और उसे बचा लिया. इस घटना के बाद महिला की कथित लापरवाही के लिए सोशल मीडिया पर उसकी काफी आलोचना हुई थी. पुलिस ने बताया कि 28 अप्रैल की इस घटना के बाद महिला यहां अपने माता-पिता के घर आ गई थी.