नयी दिल्ली, नौ जुलाई विदेशी बाजारों में तेल-तिलहन के दाम धराशायी होने से घरेलू बाजारों में मंगलवार को मूंगफली को छोड़कर बाकी सभी तेल-तिलहन के दाम औंधे मुंह गिरे जिससे सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल में जबर्दस्त गिरावट आई। ऊंचे दाम पर कम कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में तीन प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है। देश में खाद्य तेलों के जरूरत से काफी अधिक आयात के कारण आयातित तेलों को भी लागत से सस्ते दाम पर बेचने की मजबूरी हो चली है फिर भी उसके लिवाल कम हैं। ऐसी स्थिति में जब सस्ते आयातित तेल बाजार में नहीं खप रहे तो ऊंची लागत वाले देशी तेल-तिलहन कैसे खपेंगे?
सूत्रों ने कहा कि देशी तेल पेराई मिलों की बुरी हालत है और वे बंद होने के कगार पर पहुंच रही हैं। एक प्रमुख तेल संगठन के प्रवक्ता खाद्य तेलों की मंहगाई को, आयात बढ़ने का कारण बताते नजर आये तो ऐसे मंहगाई की चिंता करने वालों को इस बात की भी चिंता करनी चाहिये कि क्या सिर्फ थोक दाम सस्ता होने से उन्हें मतलब है या वे खुदरा बाजार की मंहगाई के बारे में कोई सोच रखते हैं कि वहां सस्ता आयातित तेल मंहगा क्यों बिक रहा है।
देशी तेल मिलों, तिलहन किसान और तेल उद्योग को लेकर उनकी कोई चिंता है भी या नहीं, उसके बारे में भी उन्हें अपनी राय देनी चाहिये।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 5,960-6,020 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,350-6,625 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,200 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,280-2,580 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 11,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,880-1,980 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,880-2,005 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,550 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,800 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,525-4,545 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,335-4,455 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,085 रुपये प्रति क्विंटल।
राजेश राजेश अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)