मुंबई, 28 सितंबर मुंबई में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,055 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 2,00,775 हो गई।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।
निकाय संस्था ने कहा कि कोविड-19 से 40 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 8,831 पर पहुंच गई।
अभी शहर में कोविड-19 के 26,660 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 1,64,883 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बीएमसी ने कहा कि मुंबई में ठीक होने की दर 82 प्रतिशत है और संक्रमण के मामले औसतन 67 दिन में दोगुने हो रहे हैं।
अब तक 10.91 लाख नमूनों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)