देश की खबरें | इस साल अब तक दो दर्जन से अधिक आतंकवादी कमांडर मारे गए: जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 20 अगस्त जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक दो दर्जन से अधिक आतंकवादी कमांडरों को मार गिराया है, जिसकी वजह से उनके संगठनों के नेतृत्व ढांचे की कमर काफी हद तक टूट चुकी है।

डीजीपी ने उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछले साढ़े सात महीनों में कुल 26 आतंकवादी कमांडर मारे गए, जिसके बाद उनका नेतृत्व ढांचा काफी हद तक टूट चुका है। ये सब अपने संगठन में नंबर एक या नंबर दो थे। सुरक्षा बलों के लिए यह बड़ी सफलता है और इससे लोगों को राहत मिली है।

यह भी पढ़े | Haryana CM Manohar Lal khattar Home Quarantined: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर 3 दिन के लिए होम क्वारंटीन, संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद लिया फैसला.

हालांकि, सिंह ने कहा कि आतंकवादियों को मारने से ही केवल आतंकवाद खत्म नहीं होता है, बल्कि अन्य युवाओं को बंदूक उठाने से रोकना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रयास सिर्फ आतंकवादियों को मारना नहीं है। आतंकवादियों को मारने से आतंकवाद खत्म नहीं होता है। हमारा प्रयास युवाओं को आतंकवादी बनने से रोकना है और इसके लिए हमें अभियान चलाना होगा और कानून-व्यवस्था को उचित तरीके से संभालना होगा।’’

यह भी पढ़े | Meghalaya: मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा, COVID-19 के कारण राज्य में हर महीने एक सप्ताह के लिए बंद रहेगी सीमा.

केंद्र शासित प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने घाटी के लोगों को बधाई दी क्योंकि 2019 में और 2020 में अब तक कानून-व्यवस्था के रखरखाव में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल किसी भी नागरिक को मारना नहीं चाहता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)