देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस के सात हजार से ज्यादा मामले, 29 की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 11 नवंबर केरल में बुधवार को 7,007 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 29 संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में अब कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामले 5,02,719 हो गए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,771 पहुंच गया है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election Results 2020: NDA को बहुमत मिलने पर CM नीतीश कुमार का पहला ट्वीट, पीएम मोदी के लिए कही ये बात.

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 7252 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,22,410 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 64,192 नमूनों की जांच की गई है। अबतक कुल 52,49,865 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

यह भी पढ़े | कोरोना के इस संकट काल में चुनाव कराना आसान नहीं था- पीएम मोदी: 11 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में संक्रमित होने की दर 10.91 प्रतिशत है।

मंत्री ने बताया कि नए मामलों में से 86 राज्य के बाहर के हैं, जबकि 6152 लोग संक्रमित शख्स के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। 717 लोगों को संक्रमण कहां से हुआ, इसकी जानकारी नहीं है।

शैलजा ने बताया कि संक्रमितों में 52 स्वास्थ्य कर्मी भी हैं।

राज्य में 78,420 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)